मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में अधिकतम पारा सामान्य के बराबर 40.2 व न्यूनतम सामान्य के बराबर 26.9 डिग्री सेल्सियस रहा। दिनभर तेज धूप के कारण लोगों का गर्मी से बुरा हाल रहा। हवा में नमी का स्तर 36 से 62 फीसदी तक दर्ज किया गया।
Tags:
administrator