अमेजन प्राइम वीडियो की कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज पंचायत सीजन 2 की रिलीज डेट का एलान हो चुका है। पंचायत का ये सीजन 20 मई को स्ट्रीम होगा। वेब सीरीज की रिलीज डेट की जानकारी अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्टर शेयर कर दी है।
पोस्टर में पहले सीजन के हीरो दीपक त्रिपाठी एक स्टूल पर बैठे हुए काफी हैरान दिख रहे हैं। साथ ही पोस्टर में उनके इर्द-गिर्द काफी सारी फाइलें नजर आ रही हैं। पंचायत के इस सीजन की रिलीज डेट का एलान कर अमेजन प्राइम वीडियो ने लिखा, जनहित में जारी अब आ रही है फिर से, पंचायत देखने की बारी।
बता दें, इस सीरीज का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था और तभी से लोगों को इसके अगले सीजन का इंतजार था। पंचायत वेब सीरीज की कहानी एक इंजीनियरिंग ग्रैजुएट युवा अभिषेक मिश्रा के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है, जो फुलेरा गांव में एक पंचायत कार्यालय के सचिव के पद पर कार्यरत होता है और वो इस नौकरी को छोडने का मन बना लेता है। और एमबीए करने के लिए एक बडे एग्जाम की तैयारी शुरू कर देता है, लेकिन असफल रहता है। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि दूसरे सीजन की भी कहानी फुलेरा सचिव के आस-पास ही घूमती हुई दिखाई देगी।