न्यूज डेस्क, नेशनलव्हील्स
नायरा और कार्तिक को अखिलेश और लीजा के अफेयर की जानकारी लग चुकी है और जल्द ही नायरा पूरे गोयनका परिवार को इसके बारे में बताने वाली है।
सामने आ रही जानकारी की माने तो जब नायरा के जरिए सुरेखा को अखिलेश और लीजा के बारे में पता चलेगा तो वह उसे खूब खरी खोटी सुनाएगी। इतना ही नहीं वह सभी के सामने नायरा को झापड़ भी मार देगी और उसकी बातों को मानने से भी इंकार कर देगी।
नायरा-कार्तिक अखिलेश और लीजा के अफेयर से जुड़े सबूत को इकठ्ठा करेंगे और जल्द ही सभी के सामने अखिलेश का असली रुप लेकर आएंगे। सुरेखा अखिलेश की सच्चाई जानकर टूट जाएगी और फिर वह दादी से कहेगी कि अखिलेश के साथ उसका दम घुटता है। सुरेखा बिना देरी किए हुए अखिलेश को तलाक देने का फैसला भी ले लेगी।
Nationalwheels India News YouTube channel is now active. Please subscribe here
(आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और लिंकडिन पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)