न्यूज डेस्क, नेशनलव्हील्स
नीति टेलर ने आखिरकार अपनी सगाई का ऐलान कर ही दिया है। बीते काफी दिनों से नीति टेलर की शादी को लेकर कयासों का बाजार गर्म था। हालांकि टीवी स्टार ने हमेशा ही अपनी शादी की खबरों का खंडन किया था। लेकिन अब नीति टेलर ने न-नुकुर को टालते हुए खुले आम अपनी सगाई का ऐलान कर दिया है। नीति ग्लैमर वर्ल्ड से बाहर के शख्स को बीते कुछ समय से डेट कर रही थी। बीते कुछ दिनों से लगातार खबरें सामने आ रही थी कि वो शादी करने वाली है।
इसी बीच एक बैचलरेट पार्टी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तैरने लगा। इसके बाद कयास लगने लगे की नीति टेलर जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। इसके बाद भी नीति ने इन खबरों का खंडन ही किया था। लेकिन अब अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर आखिरकार एक्ट्रेस ने अपनी सगाई का ऐलान कर ही दिया। एक्ट्रेस ने इस पोस्ट के जरिए खुलासा किया कि उनके होने वाले लाइफ पार्टनर का नाम परीक्षित बावा है। जिनके साथ जल्दी ही वो सगाई करने वाली है।
Nationalwheels India News YouTube channel is now active. Please subscribe here
(आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और लिंकडिन पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)