सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का क्षेत्राधिकार बढ़ाए जाने के मुद्दे पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर कड़ा विरोध जताते हुए बीएसएफ के खिलाफ मोर्चा खोला है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को कूचबिहार जिले के एसपी को निर्देश दिया कि वह बीएसएफ को सीमा से 50 किलोमीटर के अंदर तक घुसने न दें। राज्य के सभी जिलों के डीएम व एसपी के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक के दौरान ममता ने यह निर्देश दिया।
दूसरी ओर, बीएसएफ को 50 किलोमीटर तक घुसने नहीं देने संबंधी ममता के बयान पर बीएसएफ के पूर्वी कमांड के एडीजी वाईबी खुरानिया ने कहा है कि वह केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए काम करते रहेंगे। गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में केंद्र ने पश्चिम बंगाल, पंजाब व असम में बीएसएफ का क्षेत्राधिकार अंतरराष्ट्रीय सीमा से अंदर 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर तक कर दिया था, जिसका ममता लगातार विरोध कर रही हैं। ममता ने इसके साथ ही बीएसएफ पर संगीन आरोप लगाए हैं।