IPL 2022 Final: राजस्थान रॉयल्स का हौसला बढ़ाएगी 2008 की विजेता टीम, फ्रेंचाइजी ने दिया स्टेडियम आने का न्योता
<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Royals:</strong> राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने IPL 2022 का फाइनल मुकाबला देखने के लिए अपनी साल 2008 की विजेता टीम (IPL 2008 Winners) को न्योता दिया है. इस टीम के कई खिलाड़ी आज शाम को होने वाले महा मुकाबले को देखने के लिए अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में मौजूद रहेंगे. TOI की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>साल 2008 में IPL का पहला सीजन खेला गया था. इसमें शेन वॉर्न (Shane Warne) की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने ट्रॉफी जीती थी. तमाम पूर्वानुमानों को गलत साबित कर राजस्थान ने IPL का पहला खिताब अपने नाम किया था. अब जब इसके 14 साल बाद राजस्थान फिर से IPL फाइनल में पहुंची है तो फ्रेंचाइजी ने इस खास मौके पर अपनी पुरानी विजेता टीम को स्टेडियम में आने के लिए न्योता भेजा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन खिलाड़ियों के आने की है संभावना</strong><br />मुनफ पटेल, युसूफ पठान, स्वप्निल असनोदकर, दिनेश शालुंके, सिद्धार्थ त्रिवेदी और रविंद्र जडेजा के आने की पूरी-पूरी संभावना है. वहीं शेन वॉटसन, दिमित्री मास्केरेहांस, कामरान अकमल, डेरेन लहमैन और सोहेल तनवीर अलग-अलग कारणों से इस महामुकाबले को देखने नहीं आ पाएंगे. इस दौरान ग्रीम स्मिथ जरूर मौजूद रहेंगे. वह फिलहाल भारत में ही हैं और IPL मैचों में कमेंट्री कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’चाहते हैं कि हमारे जश्न में सभी शरीक हो'</strong><br />रिपोर्ट में राजस्थान रॉयल्स के टीम मैनेजर रोमी भिंडर के हवाले से कहा गया है, ‘हम सब एक परिवार की तरह हैं और हम इस सिद्धांत में यकीन रखते हैं कि एक बार जो रॉयल्स में शामिल हुआ वह हमेशा रॉयल्स का रहेगा. हम चाहते हैं कि हमारे परिवार के सभी सदस्य हमारे जश्न और सफलता में शरीक हो.’ इस दौरान भिंडर ने यह भी बताया कि उनकी टीम इस दौरान शेन वॉर्न को बहुत मिस करेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”IPL 2022: ‘आपको निराश किया, अगले सीजन पूरा जोर लगा देंगे’, RCB फैंस के लिए दिनेश कार्तिक का मैसेज ” href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/dinesh-karthik-message-to-rcb-fans-after-exit-from-ipl-2022-2133778″ target=””>IPL 2022: ‘आपको निराश किया, अगले सीजन पूरा जोर लगा देंगे’, RCB फैंस के लिए दिनेश कार्तिक का मैसेज</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”IPL 2022: ‘शेन वॉर्न बहुत खुश होंगे’, राजस्थान 14 साल बाद फाइनल में पहुंची तो फैंस इस तरह कर रहे ‘फर्स्ट रॉयल्स’ को याद” href=”https://www.abplive.com/sports/ipl/cricket-fans-remembering-shane-warne-after-rr-enters-in-ipl-2022-final-with-win-over-rcb-2133431 ” target=””>IPL 2022: ‘शेन वॉर्न बहुत खुश होंगे’, राजस्थान 14 साल बाद फाइनल में पहुंची तो फैंस इस तरह कर रहे ‘फर्स्ट रॉयल्स’ को याद</a></strong></p>
Author: ABP Live , May 29, 2022 , 5:08 am
- 13 महीने से अटका है धन्नीपुर वाली मस्जिद का नक्शा
- चार साल के प्रभारी जेसी सुधांशु तिवारी प्रयागराज से हटाए गए, लालजीत सिंह देखेंगे काम
- UP: बेसिक शिक्षा विभाग में 61 अधिकारियों के तबादले, 33 जिलों में नए BSA
- प्रयागराज के समाज कल्याण अधिकारी रहे प्रवीण कुमार सिंह के निलंबन पर हाईकोर्ट की रोक
- यूपी की बहू बन गई नेहा सिंह राठौर
- भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक: पीएम मोदी का संबोधन, पार्टी संकल्प दूसरे दिन मुख्य फोकस
- महा सरकार गठन लाइव अपडेट: आज स्पीकर चुनाव पर सभी की निगाहें; सदन के विशेष सत्र के बाद आवंटित किए जाएंगे पोर्टफोलियो : भाजपा
- भाजपा बैठक में पारित शोक संदेश में कन्हैया लाल, सिद्धू मूसेवाला का उल्लेख
- महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे गुट के विधायक भारी सुरक्षा के बीच मुंबई लौटे; विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कल
- बीजेपी ने पीएम के ‘मॉडल ऑफ गवर्नेंस’ की सराहना की, अग्निपथ और गतिशक्ति योजनाओं ने रोजगार सृजन में मदद की