प्रयागराज : बहादुरपुर विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण प्रसाद शुक्ला के निलंबन के खिलाफ शिक्षकों के एक समूह ने प्रयागराज के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर से मुलाकात की। साथ ही मांग की कि एबीएसए का निलंबन खत्म किया जाए। आरोप लगाया कि जिन प्रकरणों को लेकर एबीएसए का निलंबन किया गया है, वह सीधे तौर से संबंधित नहीं है।
संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के बैनर तले प्रभारी मंत्री अनिल राजभर से शिक्षकों ने मुलाकात कर कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण प्रसाद शुक्ला ईमानदार हैं। उन्हें साजिश के तहत निलंबित कर दिया गया है।
शिक्षकों ने आरोप लगाया कि खंड शिक्षा अधिकारी के निलंबन के लिए उन पर ड्रेस और जूता-मोजा वितरण में लापरवाही का आरोप है। कस्तूरबा गांधी विद्यालय में हुई अनियमितताओं के लिए भी उन्हें दोषी बताया गया है जबकि इसके लिए वह जिम्मेदार नहीं है। इस कार्रवाई के पहले श्री शुक्ल को अपना पक्ष रखने का मौका भी नहीं दिया गया है इससे साबित होता है कि कार्रवाई द्वेष पूर्ण तरीके से की गई है।
प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देने वालों में अरविंद कुमार मिश्र, अखिलेश द्विवेदी, अजय सिंह और प्रशांत कुमार ओझा शामिल थे।