National Wheels

अशोक सिंह का सपना, हाईकोर्ट में हर अधिवक्ता हो का हो चैंबर अपना

अशोक सिंह का सपना, हाईकोर्ट में हर अधिवक्ता हो का हो चैंबर अपना

सौरभ सिंह सोमवंशी,प्रयागराज।

प्रयागराज वासियों के लिए गौरव और वैभव का पर्याय इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव होने में बस कुछ समय बचे हैं। एक एक वोट के लिए प्रत्याशी दिन-रात एक किए हुए हैं। पूर्व महामंत्री और वर्तमान में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अशोक सिंह ने कहा है कि उनका एक सपना है कि एशिया ही नहीं पूरे विश्व के सबसे बड़े बार एसोसिएशन इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का हर अधिवक्ता जो पूरे देश में सम्मानित तौर पर देखा जाता है। उसके लिए कई बड़े भवन बनाकर हर एक अधिवक्ता को चैंबर की व्यवस्था किया जाना अति आवश्यक है। अशोक सिंह ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि कोई भी अधिवक्ता बिना चैंबर के ना रहे उन्होंने कहा कि जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का नाम है उसी तरह की व्यवस्थाएं भी यहां के विद्वान अधिवक्ताओं को मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पंडित मोतीलाल नेहरू और पंडित मदन मोहन मालवीय जैसे विद्वान अधिवक्ता इस देश को दिए हैं।
उन्होंने कहा कि देश में प्रयागराज की गरिमा इलाहाबाद हाईकोर्ट से है और हाईकोर्ट की गरिमा सम्मानित अधिवक्ताओं से है। उन्होंने कहा कि मैं कभी भी अपने सम्मानित साथियों के सम्मान में कोई कमी नहीं होने दूंगा और आधी रात को भी यदि कोई याद करेगा तो मैं उसके साथ खड़ा मिलूंगा। अशोक सिंह ने कहा कि हमने इलाहाबाद हाईकोर्ट के बार एसोसिएशन के महासचिव पद पर रहते हुए व उसके बाद जिस तरह से लोगों के साथ मिलकर काम किया है वैसे ही काम करूंगा। उन्होंने कहा कि उनके लिए अधिवक्ताओं को चैंबर के साथ-साथ आवास व सुरक्षा व मेडिक्लेम देना उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि अपने महासचिव पद पर रहते हुए किए गए कार्यों को आगे बढ़ाने का काम मैं करूंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.