National Wheels

12 दिव्यांग कन्याओं की हो गई हल्दी रश्म, कल बजेगी शहनाई

12 दिव्यांग कन्याओं की हो गई हल्दी रश्म, कल बजेगी शहनाई

दिव्यांग बच्चियों की शादी करा कर समाज की मुख्य धारा मे जोड़ना सबसे बड़ा धर्म -न्यायमूर्ति श्रीमती विजय लक्ष्मी

लोक सेवक मण्डल का उद्देश्य समाज के वंचित लोगों की मदद करना – श्री राजकुमार चोपड़ा अध्यक्ष लोक सेवक मंडल

प्रयागराज : दिव्यांगजन स्वाभिमान सम्मान एवं पूनर्वास एवं सामूहिक विवाह का शनिवार को स्वराज दिव्यांग सेवा परिवार ने 12 दिव्यांग कन्याओं हल्दी रश्म का आयोजन किया गया। रविवार को सामूहिक विवाह समारोह आयोजित होगा।

हल्दी रश्म समारोह की मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति विजय लक्ष्मी ने दिव्यांग लड़कियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि श्रीनारायण यादव द्वारा किये जा रहे इस पुनीत कार्य दिव्यांग जोड़ों को शादी के बंधन मे बाँध कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का जो बीड़ा उठाया है। सबसे बड़ा धर्म है l मुख्य अतिथि ने दिव्यांग कन्याओं को हल्दी लगा कर उपहार स्वरूप गिफ्ट भेंट किया l

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लोक सेवक मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष  राज कुमार चोपडा ने वर वधू को आशीर्वाद देते हुये कहा कि लोक सेवक मंडल का उद्देश्य ही है कि वंचितों, असहाय, जरूरत मंद की मदद करना l
कार्यक्रम का संचालन लोक सेवक मंडल के सचिव ब्रम्हाप्रकाश तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्र ने किया l

हल्दी कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि यमुनोत्री गुप्ता, आभा तिवारी एवं डॉ अर्चना सिंह, अपर स्थाई अधिवक्ता सुभाष राठी, डॉ बीना सिंह, बरिष्ठ समाजसेविका मधू गुप्ता ने भी सम्बोधित करते हुये नव जोड़ों को आगामी खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं दिया।

श्रीमती मधू यादव ने न्यायमूर्ति विजय लक्ष्मी एवं मंचासीन अतिथियों को बुके एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया, तो बरिष्ठ समाजसेवीका प्रेमलता शुक्ला एवं अनुराधा ने बैच पहना कर स्वागत किया l

कार्यक्रम मे शहर की महिलाओ के साथ किन्नर गुरु तराना बुआ एवं डॉ सुधा पाण्डेय, डॉ गीता कौरा, कांता चोपडा, नीता मिश्रा, प्रीती रानी तिवारी, मंजू पाठक, सीमा, फरीदा, प्रिया रावत, रश्मि पोद्दार,ने भी ढ़ोल तासे के साथ डांस गाना किया l

स्वागत गीत जावेद सिद्दकी ने गाया, हल्दी रश्म मे अन्य प्रदेश से आये हुये सम्मानित होने वाले महानुभावों एवं अतिथियों के परिवार वालों ने भाँगड़ा पर खूब डांस एवं नाच गाना किया l

हल्दी रश्म मे टीडी धारियाल पूर्व उपमुख्य आयुक्त दिव्यांगजन भारत सरकार, अखिलेन्द्र कुमार पूर्व उपायुक्त दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश, आर के राजू अधिवक्ता उच्च न्यायलय दिल्ली, प्रो अवनीश चंद मिश्रा, डॉ अखिलेश मिश्र, बरिष्ठ समाजसेवी कुलदीप यादव, कमलेश दादा बरिष्ठ सभासद, शिवसेवक सिंह, अच्चू यादव, अजीत सिंह, डॉ चंद्रशेखर यादव, बरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम मास्टर, प्रशांत मौर्या, दूधनाथ, लवलेश सिंह, मो गुफरान, गुड्डू पंडित, रवि कुमार, चंदन, ओमप्रभात, राहुल ध्रुवंशी, रिंकू यादव, शिखर सिंह, धर्मेंद्र यादव, आश्वनी कुमार, शादब खान, सुबोध यादव, सुनील कुमार,भैरो प्रसाद, रघुनाथ, रिंकू यादव आदि सैकड़ो पुरुष एवं महिलाओं ने भाग लिया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.