बिना विद्यालय के दे दी गई विधायक/सांसद निधि शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने दर्ज कराया था मुकदमा
जिलाधिकारी ने विधायक निधि/ सांसद निधि व छात्रवृत्ति की वसूली का दिए थे आदेश आज तक नहीं की गई छात्रवृत्ति व विधायक निधि की वसूली
शिकायतकर्ता द्वारा मुख्यमंत्री से वसूली के लिए की गई है शिकायत
मामला लालजी सिंह शिक्षण संस्थान,लालजी से उच्च प्राथमिक विद्यालय,व रामरती सिंह बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कोथरा कला का है
सौरभ सिंह सोमवंशी, लखनऊ
सुल्तानपुर जनपद का मामला है जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं वही जनपद के कोथरा कला निवासी संतोष कुमार सिंह द्वारा कागज में 3-3 विद्यालय चलाकर करोड़ों की विधायक निधि छात्रवृत्ति का गमन किया गया है। संतोष के भाई शत्रुघ्न सिंह की शिकायत पर तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा 5 सदस्य की कमेटी बनाकर मामले की जांच कराई जांच में पाया गया कि जिस विद्यालय के नाम पर लाखों रुपए की विधायक निधि व करोड़ों रुपए की छात्रवृत्ति ली गई है वह विद्यालय धरातल पर है ही नहीं ।तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर द्वारा कोतवाली नगर में 716/2020 अपराध संख्या 467 468 420 471 का मुकदमा पंजीकृत कराया उसके साथ साथ जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को आदेश दिया कि इन तीनों संस्थाओं को भेजी गई सांसद/विधायक निधि का 32 लाख 70 हजार रुपए व इन तीनो संस्थानों को विभिन्न विभागों द्वारा दी गई छात्रवृत्ति की वसूली की कार्यवाही कराई जाए लेकिन सुल्तानपुर जनपद के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व परियोजना निदेशक द्वारा आज तक वसूली की कार्यवाही नहीं की गई। जब इस संबंध में शिकायत कर्ता द्वारा शिकायत की जाती है तो उनके द्वारा गोलमोल रिपोर्ट लगाकर मामले का निस्तारण कर दिया जाता है। एक बार फिर शिकायतकर्ता द्वारा मुख्यमंत्री से पूरे प्रकरण की शिकायत कर वसूली की कार्यवाही का अनुरोध किया है देखना यह है कि सुल्तानपुर जनपद के अधिकारी वसूली करवाते हैं या नही।