रेल राज्य मंत्री कार्यालय में लंबे समय से नियुक्ति पाकर मौज कर रहे 27 अफसरों और कर्मचारियों को एक शिकायत के बाद रेलवे बोर्ड ने हटा दिया। आरोप है कि इन सभी अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ अलग-अलग किस्म की शिकायतें पाई गई थी। जांच के बाद या बड़ा कदम उठाया गया है।
बताते हैं कि रेल राज्य मंत्री के कार्यालय में लंबे समय से कर्मचारियों की तैनाती थी। आरोप है कि रेल राज्य मंत्री सचिवालय में नियुक्त कर्मचारी जोनल रेलवे और मंडलों के अफसरों को व्यक्तिगत स्तर पर फोन कर परिचितों, ठेकेदारों की सिफारिशें करते थे। ऐसे मामलों में शिकायतों की भरमार होने के बाद एजेंसी से जांच कराई गई। जांच एजेंसी ने सभी को मंत्री सचिवालय से हटाए जाने की सिफारिश कर दी। इसके बाद बोर्ड ने सभी को उनके मूल पदों पर भेज दिया है।
हटाए गए क,अलमारियों में डिप्टी डायरेक्टर, सेक्शन आफिसर, पीडीएस टू ईडीपीजी, असिस्टेंट डायरेक्टर, राज्य मंत्री के राज्यमंत् के पीएस, असिस्टैंट प्रोटोकाल आफिसर, एएसओ, जेएसओ, सीआरएस, एमटीएस आदि कर्मचारी हैं