सुलतानपुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने संसदीय से सुल्तानपुर में रेलवे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण गाड़ियों के संचालन/ फेरा बढ़ोतरी के विषय में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव व रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड के प्रमुख कार्यकारी निदेशक कोचिंग को 17 जून 2022 को पत्र लिखा है। श्रीमती गांधी ने पत्र में कोरोना काल में बंद हुई वरुणा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 24227/ 28 की जगह वाराणसी से सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ के मध्य चलने वाली शटल एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 20 401/2 को कोइरीपुर व मुसाफिरखाना जैसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने का अनुरोध किया है।श्रीमती गांधी ने पत्र में अनुरोध किया है की उत्तर रेलवे लखनऊ डिवीजन के कोइरीपुर रेलवे स्टेशन एवं मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 20401/2 का ठहराव देने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित करने की मांग की है जिससे कि क्षेत्रीय नागरिकों को समस्या से निजात दिलाया जा सके। इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने 17 जून 2022 को रेल मंत्री व रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड के प्रमुख कार्यकारी निदेशक कोचिंग को लिखे पत्र में गाड़ी संख्या 12143/ 44 जो सप्ताह में 1 दिन संचालित होकर मुंबई जाती है उस गाड़ी को सप्ताह में कम से कम 5 दिन संचालन करने, गाड़ी संख्या 20939/ 40 जोकि सुल्तानपुर से दिल्ली होकर अहमदाबाद तक सप्ताह में एक दिन संचालित है इस गाड़ी को सप्ताह में कम से कम 5 दिनों तक संचालन करने, गाड़ी संख्या 04108/7 जो कि प्रतिदिन सुल्तानपुर से उतरेटिया तक संचालित है इस गाड़ी को लखनऊ या उससे अगले ठहराव तक संचालित करने की मांग की है। इसी क्रम में श्रीमती गांधी ने पत्र में लिखा है की गाड़ी संख्या 13049/ 50 जो कि सुल्तानपुर होकर अमृतसर हावड़ा को जाती थी इस गाड़ी को कोरोना काल में बंद कर दिया गया था जिसका संचालन अभी तक नहीं किया गया है। उक्त गाड़ी इस रेल मार्ग की सबसे महत्वपूर्ण व पुरानी गाड़ी रही है। यह गाड़ी लखनऊ से सुबह 11:30 बजे चलकर सुल्तानपुर में दोपहर के समय गुजरती थी जिससे कि दिन में लखनऊ सुल्तानपुर वाराणसी के मध्य तक साधन हुआ करता था। इसलिए इस गाड़ी का या इसकी जगह दोपहर में लखनऊ सुल्तानपुर वाराणसी के मध्य एवं डाउन में नई गाड़ी के संचालन जनहित में आवश्यक है। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती गांधी ने रेल मंत्री व रेलवे बोर्ड के प्रमुख कार्यकारी निदेशक कोचिंग को लिखे पत्र में प्रयागराज से सुल्तानपुर अयोध्या होते हुए गोरखपुर तक प्रतिदिन एक नई इंटरसिटी गाड़ी का संचालन करने की मांग की है। उन्होंने कहा प्रयागराज से गोरखपुर तक गाड़ी का संचालन होने से प्रयागराज एवं अयोध्या और गोरखपुर के मध्य के जनमानस को धार्मिक यात्रा हेतु सुगमता प्रदान हो सकेगी वहीं राजस्व की भी भरपूर प्राप्ति होगी।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी के पहल का प्रतिनिधि रणजीत कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी,डॉ. सीताशरण त्रिपाठी, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल,ज्ञान प्रकाश जयसवाल,गांधी सिंह, अरुण द्विवेदी,मनोज श्रीवास्तव,राम अभिलाष सिंह आदि ने सराहना की है।