प्रयागराज के वरिष्ठ कर एवं वित्त सलाहकार डा. पवन जायसवाल को केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौपी है। उन्हें आयकर मामलों में युक्तियुक्त परामर्श एवं प्रत्यक्ष कर के बदलते नियमो की जानकारी देने के उद्देश्य से भारतीय लागत लेखाकार संस्थान के उत्तर भारत क्षेत्रीय परिषद की संस्तुति पर “डायरेक्ट टैक्सेशन सेल” का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
केन्द्रीय सरकार से लेकर आम करदाताओं को सलाह एवं उद्योग व्यापार जगत समेत उत्तर क्षेत्रीय परिषद में नौ राज्यों के प्रोफेशनल सदस्यों को सेमिनार, वेबिनार तथा आउटरीच कार्यक्रम के द्वारा यह सेल जागरूक करने का भी कार्य करेगा।
सात सदस्यीय विशेषज्ञों के आयकर सेल में डा. पवन के अतिरिक्त अन्य राज्यों का प्रतिनिधित्व सीएमए पायल जैन, मुकेश जैन, अंकुर खंडेलवाल, मितेश चोपड़ा, प्रमोद कुमार अग्रवाल एवं सचिन कथूरिया सदस्य के रूप में करेंगे। बीपी यादव को सह-चेयरमैन नामित किया गया है।
जम्मू,हिमाचल प्रदेश, चण्डीगढ़,पंजाब,राजस्थान,हरियाणा,दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड उत्तर भारत क्षेत्रीय परिषद में शामिल हैं।