National Wheels

प्रयागराज के झूंसी की जुड़वां बहनों ने लहराया मेधा का परचम

प्रयागराज के झूंसी की जुड़वां बहनों ने लहराया मेधा का परचम

प्रयागराज

आईसीएसई बोर्ड के हाई स्कूल के एग्जाम में प्रयागराज झूसी में सरायतकी मोहल्ले में रहने वाली जुड़वा बहने श्रेया पाठक और देशना पाठक ने आईसीएसई बोर्ड हाई स्कूल एग्जाम में बेहतरीन अंक लाकर परिवार और क्षेत्र का मान बढ़ाया है। बहन श्रेया पाठक ने बोर्ड एग्जाम में करीब 97.2 % तथा देशना पाठक ने 96.50% परसेंट अंक प्राप्त किया है।

दोनों बहने गर्ल्स हाई स्कूल इलाहाबाद में पढ़ती हैं । पिता राजीव पाठक शिक्षक हैं और माता गृहणी हैं। खास बात यह है कि जहां आज ज्यादातर बच्चे कोचिंग और ट्यूशन का सहारा लेते हैं, वहीं इन जुड़वा बहनों ने बिना किसी कोचिंग और ट्यूशन के यह उपलब्धि हासिल की है।
जुड़वा बहनों में श्रेया पाठक अभी से ही IIT में सिलेक्शन के लिए तैयारी में जुट गई है और बहन देशना पाठक का सपना डॉक्टर बनने का है।दोनो बहनों ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के बाद इंटरनेट यूट्यूब की मदद से पढ़ाई में निरंतर सुधार आया ।
कुल 15 सदस्यों के संयुक्त परिवार में रहने वाली इन जुड़वा बहनों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों और परिवारजनों तथा न्याय विभाग में कार्यरत अपने चाचा संदीप पाठक संघर्षी को दिया है। जुड़वा बहनो ने बिना किसी कोचिंग और ट्यूशन के कामयाबी प्राप्त कर अन्य मेधावी छात्रों के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.