National Wheels

प्रदेश मानवाधिकार की समीक्षा बैठक संपन्न

प्रदेश मानवाधिकार की समीक्षा बैठक संपन्न

 

प्रयागराज।

प्रदेश मानवाधिकार संगठन की एक बैठक जिला युवा प्रकोष्ठ कार्यालय जॉर्ज टाउन में संपन्न हुई ।
कार्यक्रम में पिछले एक माह में पदाधिकारियों के द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ झा ने कहा कि मानवाधिकार के प्रति लोगों को सजग होना होगा। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि संगठन के एक एक व्यक्ति को घर से लेकर बाहर तक मानवाधिकार का ध्यान रखना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश मानवाधिकार संगठन ने जिस तरह से अपना पैर पसारना शुरू किया है जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक कीर्तिमान स्थापित करेगा ।


डॉ अरविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश मानवाधिकार संगठन की स्थापना का उद्देश्य अंतिम पायदान पर मौजूद व्यक्ति के मानव अधिकार की रक्षा करना है। और वह और उनका संगठन इसके लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश जी ने किया इस अवसर पर डॉ वीके सिंह को प्रदेश मानवाधिकार संगठन में प्रदेश सलाहकार , साइमन लाकरा को युवा प्रकोष्ठ प्रयागराज का सचिव व दिव्यांश सिंह को प्रयागराज युवा मोर्चा का महासचिव नियुक्त किया गया। कार्यक्रम को जिला महामंत्री राजन सिंह, इंजीनियरिंग प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष राहुल उपाध्याय, जिला सचिव विशाल भाटिया आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर शमशाद अहमद प्रवीण मिश्रा व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.