National Wheels

पूर्व TMC नेता शांतनु बनर्जी की कई संपत्तियों पर ED की छापेमारी, घोटाले में हुआ था गिरफ्तार


WB Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में ‘स्कूली नौकरियों के एवज में नकदी’ के कथित घोटाले की जांच के तहत गिरफ्तार और अब निष्कासित तृणमूल कांग्रेस नेता शांतनु बनर्जी की परिसपंत्तियों की तलाश में शनिवार को हुगली जिले में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि ईडी जांच दल को कम से कम छह भागों में विभक्त किया गया था और उन्होंने शनिवार की सुबह से पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में बालागढ़, बांदेल, चिनसुराह एवं अन्य क्षेत्रों में शांतनु बनर्जी की कथित परिसंपत्तियों पर छापा मारा.

ईडी को तोड़ने पड़े दो फ्लैट के ताले

अधिकारी ने कहा कि फिलहाल शांतनु बनर्जी की इन परिसंपत्तियों के अंदर से ज्यादा कुछ नहीं मिला है. बांदेल और चिनसुराह में दो फ्लैट के ताले हमें तोड़ने पड़े. आरोपी के नाम पर पंजीकृत एक अतिथि गृह के मुख्य द्वार का ताला भी तोड़ा गया. उन्होंने कहा कि ईडी को ऐसा कुछ महत्वपूर्ण नहीं मिला जो जांच को अगले स्तर पर ले जाने में मददगार हो. तलाशी अभियान अब भी जारी है. उसे पूरा होने में कुछ और घंटे लग सकते हैं. ईडी ने शांतनु बनर्जी के 15 बैंक खातों को पहले ही फ्रीज कर दिया है, जहां से ईडी के अधिकारियों को कई करोड़ रुपये के लेन-देन का पता चला था.

गिरफ्तारी के बाद ही टीएमसी ने किया था निष्कासित 

वर्तमान में शांतनु बनर्जी केंद्रीय जांच एजेंसी की हिरासत में हैं. ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के शीघ्र बाद ही उन्हें सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने निष्कासित कर दिया था. प्रवर्तन निदेशालय सरकारी एवं सहायताप्राप्त विद्यालयों में शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच कर रहा है तथा इसमें कथित संलिप्तता को लेकर उसने कई लोगों को गिरफ्तार किया है. बीते सोमवार को शांतनु बनर्जी को 11 दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया गया था. अब उन्हें 24 मार्च को अदालत में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- WB Teachers Scam: पूर्व TMC नेता ने टॉलीवुड के कई एक्टर्स को ट्रांसफर किए करोड़ों रुपये, न्यायिक हिरासत में आरोपी

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.