जतिन कुमार चतुर्वेदी
पीबीपीजी कालेज सिटी में परिवहन विभाग द्वारा रविवार को यातायात जागरूकता पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कालेज के एनएसएस से जुड़े स्वयंसेवक शुभी सिंह, सलोनी शुक्ला, सुरभि तिवारी, गजाला फिरदौस, सना अंजुम, शिवांश सिंह, आनन्द कुमार सिंह, सूरज पाल, वैभव सिंह टोली बनाकर जनजागरूकता रैली निकाल कर लोगों को पम्पलेट और विभिन्न नारों से जागरूक किया।
इसके पूर्व प्रथम सत्र में जनपद के महाविद्यालय के प्राचार्यों एवं प्राध्यापकों को यातायात सम्बन्धित नियमों का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें विभिन्न महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने यातायात जागरूकता पर अपनी बात रखी। सेफ्टी मैनेजर पंकज शर्मा ने छात्र – छात्राओं को यातायात जागरूकता की शपथ दिलाई और यातायात के नियमों के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी प्रदान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बृजभानु सिंह ने कहा कि आज सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं, जिसकी वजह यातायात नियमों के प्रति जागरूक न होना। हम सजगता से दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं।
संचालन डॉ. धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। इस दौरान पीटीओ दिनेश शर्मा,डॉ. निहारिका श्रीवास्तव, डॉ. शिव प्रताप सिंह, डॉ.सन्तोष कुमार सिंह,डॉ. पीसी यादव, सर्वेश्वर उपाध्याय, रवि प्रकाश सिंह,आरआई रंजीत सिंह,सड़क सुरक्षा अभियान के नोडल सर्वेश्वर उपाध्याय, पीएन दुबे,शैलेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।