National Wheels

पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी से हराया, दूसरी पारी में 91 रन पर सिमटी कंगारू टीम

पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी से हराया, दूसरी पारी में 91 रन पर सिमटी कंगारू टीम

पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बुरी तरह से पराजित कर दिया है। नागपुर में खेले जा रहे मैच के तीसरे दिन ही भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को 91 रनों पर ही समेट दिया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने सभी विकेट खोकर 177 रन बनाए थे। इसके जवाब में उतरे भारत ने मुश्किल मानी जा रही पिच पर 400 रन ठोंक दिए। रवींद्र जडेजा को पूरे मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। जडेजा ने पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 2 विकेट झटके। साथ ही जिम्मेदारी के साथ 70 रनों का योगदान भी दिया।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में सर्वाधिक 25 रन स्मिथ ने बनाए। वह एक छोर पर नाबाद डटे रहे और दूसरे छोर पर विकेटों का पतझड़ लग गया। कोई भी बल्लेबाज टिक कर उनका साथ नहीं दे पाया। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 5 विकेट झटक किए। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में उस्मान ख्वाजा 5, डेविड वार्नर 10, लेबुसहांगे 17, रैनशां 2, हैंड्सकांब 6, ए कैरी 10, पैट कमिंस 01, मर्जी 2, लायन 8 और बोलैंड शून्य रन पर आउट हुए।

इसके पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में शानदार बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरे दिन अंतिम दम तक डटे रहे रविद्र जडेजा 70 रन बनाकर मर्फी की गेंद पर बोल्ड हो गए। अक्षर पटेल ने 1 छक्का 10 चौके की मदद से 84 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने तेज खेल दिखाया और 3 छक्के दो चौके की मदद से तेजी से 35 रनों का योगदान दिया। सिराज 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके पहले कप्तान रोहित शर्मा 110 रन बनाकर खेल के तीनों प्रारूपों में बतौर कप्तान शतक जमाया था। वह ऐसा करन पाने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे कप्तान भी बन गए हैं। इसके अलावा केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और एस भगत ने बल्लेबाजी में निराश किया था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टोड मरफी ने सर्वाधिक 7 विकेट झटक कर अपने पहले ही मैच में खेल का जश्न मनाया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.