पलवल के युवा समाजसेवी व अटल हिंद अखबार के पत्रकार निकुंज गर्ग की दादी स्वर्गीय कमला देवी की 10 वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को पलवल के धर्म प्लाजा स्थित महाकाल की रसोई में एक दिन की सेवा कर सैंकड़ों लोगों को निशुल्क भोजन कर कमला देवी को नमन किया गया।
निकुंज ने बताया कि उनकी दादी स्वर्गीय कमला देवी बेहद धार्मिक व परोपकारी थीं। असाहयों के दर्द को अपना दर्द समझी थी। उन्होंने कहा कि लगभग एक वर्ष से वे निरंतर चलने वाली महाकाल की रसोई के सदस्य हैं, जो रोजाना सैंकड़ों लोगों का पेट भरने जैसा पुनीत कार्य करती है। इस महाकाल की रसोई के माध्यम से सैंकड़ों लोगों को भर पेट भोजन करा अत्यंत सुखद अनुभूति हुई है। इस अवसर पर मुख्य रूप से बिजेंद्र सिंगला, मोहित गोयल, शिवम गर्ग,कुसुम मंगला इत्यादि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।