National Wheels

नहीं होगी अधिवक्ताओं के सम्मान में कोई कमी-अभिषेक प्रताप सिंह चौहान

नहीं होगी अधिवक्ताओं के सम्मान में कोई कमी-अभिषेक प्रताप सिंह चौहान

 

प्रयागराज।

सिर्फ एशिया ही नहीं विश्व के सबसे बड़े बार एसोसिएशन का चुनाव कल है सभी प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। इसी बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में महामंत्री पद के उम्मीदवार अभिषेक प्रताप सिंह चौहान के समर्थन में एक बैठक का आयोजन टैगोर टाउन में किया गया। जिसमें अभिषेक प्रताप सिंह चौहान ने सभी से निवेदन किया कि आप सभी हमें अपना आशीर्वाद दें हम कभी भी किसी को भी निराश नहीं करेंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सिर्फ एशिया का ही नहीं पूरे विश्व का सबसे बड़ा बार एसोसिएशन है। यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान रखता है ।

यहां पर जो कुछ भी होता है उसका प्रभाव राष्ट्रीय स्तर पर होता है। अभिषेक प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के हर एक अधिवक्ता को मेडिक्लेम व सुरक्षा आज की सबसे प्रमुख आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के हर अधिवक्ता के साथ मिलकर वह इलाहाबाद हाईकोर्ट की गरिमा में गुणोत्तर वृद्धि करने का प्रयास व करेंगे ।
इस अवसर पर उनके साथ एके ओझा, श्यामाचरण त्रिपाठी गुनचुन ,तेजभान सिंह, काशी नाथ, धनंजय यादव, पंकज सिंह, धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ,योगेश्वर राय, नौशाद, इबरार खान ,अनिल त्यागी, नाजू सिंह और सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.