– आज काशी आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, लेंगे कार्यो का जायजा
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव होने वाले है। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी को करोड़ों रुपए की सौगात देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 24 मार्च को काशी आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
उनके काशी आने से पहले तैयारियों को अंतिम रूप देने व जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे। 24 मार्च को टीबी दिवस है। इसी अवसर पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है।
उम्मीद लगाया जा रहा कि उसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं। जिसके तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री काशी आ रहे हैं। उसके साथ ही जिले में पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं की जमीनी हकीकत देखेंगे। अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रम को अंतिम रूप देंगे।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शुक्रवार को मार्च को काशी पहुंचेंगे। जहां वो अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उसके साथ ही रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन वह 18 मार्च को होटल ताज गैंगेज में शंघाई सहयोग संगठन के मंत्री समूह की मीटिंग में शामिल होंगे।
उसके आलावा मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल एवं विभिन्न परियोजनाओं के स्थल का भी निरीक्षण कर सकते हैं।
वाराणसी में प्रधानमंत्री लगभग 25 ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जो कुल मिलाकर 1400 करोड़ के हैं। इसमें देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, सिगरा स्टेडियम के फेज 2-3 के निर्माण कार्य और गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण और शिलान्यास प्रधानमंत्री के हाथों कराए जाने की तैयारी की जा रही है, जिसकी तैयारियों की बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लेंगे। साथ ही सीएम कार्यक्रम को अंतिम रूप देंगे।