National Wheels

जिले में मिले 240 क्षय रोगी, सभी का इलाज शुरू

जिले में मिले 240 क्षय रोगी, सभी का इलाज शुरू

प्रयागराज  : जनपद को वर्ष 2025 तक क्षय रोग मुक्त करने के उद्देश्य से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के दौरान मिले 240 नए मरीजों का इलाज शुरू हो चुका है। यह अभियान 20 फ़रवरी से 5 मार्च तक चलाया गया। इसमें कुल जनसंख्या की 20% आबादी को लक्ष्य बनाकर अभियान चलाया गया।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि अभियान के दौरान दस दिनों में 1368125 घरों में 3647 लोगों के बलगम की जांच की गई। इसमें टीबी के नए 160 मरीज तथा 80 मरीज एक्स-रे की जांच में चिन्हित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि देश समेत जनपद को क्षय रोग मुक्त बनाने के लिए अधिकाधिक लोगों की जांच का लक्ष्य है। इसे निरंतर क्रियावान के लिए हर माह की 15 तारीख को एकीकृत निक्षय दिवस भी मनाया जाता है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक क्षय रोग के. सैमसन ने बताया कि अभियान के दौरानजिला क्षय रोग केंद्र (डीटीसी) मे 8 , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरिया 6, चाका 3, बनी 9, धनुपुर 11, जसरा 10, कौडिहार 5, कौंधियारा 7, मऊआइमा 18, प्रतापपुर 3, रामनगर 6, सैदाबाद 9, हड़िया 11, करछना 11, खीरी 6 , कोरांव 9, शंकरगढ़ 13 मांडा 9, मेंजा 12, होलागढ़ 5, फूलपुर 4, सोराव 13 , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कीटगंज 3, दारागंज 3, सुलेमसराय 7, जीटीबी 3 , अरैल नैनी 5, अन्नदावा 5, लालगोपालगंज 10, असरावल कला 4 , कमलानगर 0, गौस नगर 4, नारी बारी -3 मोतीलाल नेहरू अस्पताल 3, एसआरएन (काल्विन) अस्पताल 3 मरीज चिन्हित किये गए हैं जिनका इलाज भी शुरू कर दिया गया हैं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.