National Wheels

गुरुग्राम में दिल्ली के कंझावला जैसा कांड, चार किलोमीटर तक घसीटी बाइक- खौफनाक वीडियो आया सामने


Gurugram Car Video: हरियाणा के गुरुग्राम में दिल्ली के कंझावला जैसा कांड दोहराने की कोशिश की गई है. यहां एक कार ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मारी और उसके बाद उसे करीब चार किलोमीटर तक घसीटता रहा. टक्कर के बाद कार में फंसी बाइक से लगातार चिंगारी निकलती रही, लेकिन कार चालक ने ब्रेक नहीं लगाया. हैरानी की बात ये है कि उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि बाइक में कोई फंसा हो सकता है. हालांकि बाइक सवार इस खौफनाक हादसे में बच गए. 

गुरुग्राम की सड़क पर जिसने भी इस खौफनाक मंजर को देखा वो दंग रह गया, कार के पीछे चलने वाले कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग कार चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. अगर बाइक सवार भी कार में फंस जाता तो उसका भी कंझावला कांड जैसा ही हाल हो सकता था. 

देर रात हुआ हादसा
ये घटना रात करीब साढे ग्यारह बजे की बताई जा रही है. जब बाउंसर का काम करने वाला मोनू घर लौट रहा था, अचानक एक कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी और बिना रुके चलने लगी. करीब चार किलोमीटर तक बाइक को कार के नीचे घसीटा गया, हालांकि मोनू इस दौरान घटनास्थल पर ही गिर गया. कार चालक बाद में फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार कर लिया है. मोनू ने कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद उसके खिलाफ तमाम धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.