कानपुर: ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन के लिए सौ से ज्यादा अवैध निर्माण किए गए ध्वस्त, खाली कराई गई 7000 वर्गमीटर जमीन
Home - प्रदेश से - उत्तर प्रदेश - कानपुर: ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन के लिए सौ से ज्यादा अवैध निर्माण किए गए ध्वस्त, खाली कराई गई 7000 वर्गमीटर जमीन
कानपुर मेां ट्रांसपोर्ट नगर भूमिगत मेट्रो स्टेशन निर्माण के लिए बुधवार को जूही नहरिया चौराहे से झकरकटी रोड पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए दो-दो मंजिला मकानों, दुकानों सहित सौ से ज्यादा निर्माणों पर आठ बुलडोजर चले।