National Wheels

एमएसएमई का भुगतान रोकने वाले अब दंड स्वरूप देंगे आयकर : डाॅ पवन

एमएसएमई का भुगतान रोकने वाले अब दंड स्वरूप देंगे आयकर : डाॅ पवन

आयकर एवं जीएसटी की बारीकियों एवं बजट द्वारा किए गए संशोधन पर सेमिनार। एमएसएमई के संदर्भ में हुआ प्रश्नोत्तर। बड़ी संख्या में लघु उद्योग भारती के सदस्यों एवं उद्यमियों ने की शिरकत जानी बबारीकियां

प्रयागराजलघु उद्योग भारती के तत्वाधान में “आयकर एवं जीएसटी में हुए नए परिवर्तन” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन स्थानीय थियोसोफिकल सोसाइटी के सभागार में आयोजित किया गया।

मुख्य वक्ता वरिष्ठ कर एवं वित्त सलाहकार सीएमए डॉ.पवन जायसवाल ने एमएसएमई को आयकर रिटर्न फाइल करने से पहले भुगतान मिल जाए अब वित्त मंत्रालय ने ऐसी व्यवस्था कर दी है। बताया कि कॉपरेटिव संस्थाएं अब बिना टीडीएस भरे 3 करोड़ तक बैंक से नकद निकाल सकती है।यह भी बताया की 31 मार्च 2024 तक रजिस्टर्ड स्टार्ट अप की आमदनी लगातार तीन साल आयकर से मुक्त रहेगा।

जीएसटी पर चर्चा करते हुए बताया कि अब ई कॉमर्स ऑपरेटर भी कंपोजिशन स्कीम का लाभ ले सकते है।अब तीन साल से पुराने जीएसटी के ऋतुएं फाइल नहीं हो सकेंगे।

एमएसएमई नैनी के सहायक निदेशक संजय सिंह ने केंद्रीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

सेमिनार का संचालन लघु उद्योग भारती प्रयागराज के महा सचिव विक्रम टंडन ,अतिथियों का स्वागत कोषाध्यक्ष डा. अरुणिमा एवम धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष एसके जैन ने किया।

विषय प्रवर्तन कृष्णा परोलिया एवं काशी प्रांत से पधारे राकेश अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में विनय टंडन , विशाल अग्रवाल ,जितेंद्र जैन समेत 50 से अधिक शहर के उद्यमियों ने शिरकत की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.