National Wheels

उद्योग व्यापार मंडल के सुनहरे 50 वर्ष, सालभर होंगे विविध आयोजन – राजीव कृष्ण श्रीवास्तव

उद्योग व्यापार मंडल के सुनहरे 50 वर्ष, सालभर होंगे विविध आयोजन – राजीव कृष्ण श्रीवास्तव

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल एवं प्रयागराज जिला/महानगर उद्योग व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर 24 दिसंबर 2023 को “स्वर्णजयंतीवर्ष” पर दीपोत्सव से शुरू होकर पूरे वर्ष मनाया जा रहा हैं। इसके अंतर्गत दीपोत्सव, माघ मेले में लगातार बंधवा हनुमान मंदिर पर हवन पूजन, आरती सहित विशाल भंडारा हुआ।

बसंत पंचमी पर संगठन ने कम्बल आदि वितरित कर विभिन्न स्थानों पर भोजन/भंडारा आयोजित किया गया,म। वृद्ध आश्रम में भी सेवाएं दी गई। ब्लड डोनेशन कैंप/आई कैंप भी आयोजित किए जाने की तयारी चल रही है, जिसके संयोजक महानगर कोषाध्यक्ष राजेश केसरवानी और जूही जायसवाल महिलाध्यक्ष होगी।

संरक्षक/नगर अध्यक्ष राजीवकृष्ण श्रीवास्तव बंटी भैया मुख्य वक्ता के रूप में बताया कि इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 310 तहसीलों सहित जनपद प्रयागराज मे भी भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित होंगे।

संचालक जिलाध्यक्ष अनूप वर्मा ने होटल वशिष्ठ में बैठक में वार्ता करते हुए बताया कि सभी आयोजनों में कोषाध्यक्ष राजेश केसरवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक केसरवानी नगर महामंत्री निखिल पांडेय, महिला जिलाध्यक्ष एड० जूही जयसवाल,नगर युवाध्यक्ष गौरव करवरिया,पंकज श्रीवास्तव महामंत्री अंकित गुप्ता आदि के द्वारा व्यापक सहयोग मिल रहा है।

संरक्षक अध्यक्ष राजीवकृष्ण श्रीवास्तव बंटीभैया एवं जिला अध्यक्ष अनुप वर्मा ने बताया कि 6 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक पदाधिकारी गण समूहो में क्षेत्रीय व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर जाकर उनके समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर हर स्तर पर निस्तारण कराने की कोशिश करेगा।

देश के सबसे प्राचीनतम व्यापारिक संगठन के इतिहास एवं सफलताओं के बारे में अवगत कराते हुए संपर्क कर व्यापारी हेल्पलाइन 7030030361,नंबर पर मिस्ड कॉल करा उन्हे संगठन से जोड़ा जाएगा, जिसके उपरांत मार्च महीने से “व्यापारी स्वाभिमान यात्रा” मे सम्मिलित डिजिटल स्वर्ण रथ के साथ संपूर्ण उत्तर प्रदेश में भ्रमण करेगी।

प्रयागराज में आगमन व्यापारिक नववर्ष 1,अप्रैल 2023 को होगा, जो दो दिन पूरे जनपद में भ्रमण करेगी जिसका जगह-जगह स्वागत द्वार एवं व्यापारियों के द्वारा स्वागत किया जाएगा। सितंबर में कानपुर मे एक “व्यापारी महाकुंभ” प्रदेश स्तर का आयोजन होगा। 24/25 दिसंबर 2023 को बरेली में दो दिवसीय विशाल सम्मेलन का आयोजन के साथ स्वर्ण जयंती वर्ष का समापन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.