सौरभ सिंह सोमवंशी, लखनऊ
2008 बैच के आईएएस अफसर और भारतीय जनता पार्टी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चहेते अधिकारियों में शुमार चंद्र भूषण सिंह को उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी मिलने पर प्रतापगढ़ के लोगों ने खुशी जताई है। चंद्र भूषण सिंह पिछले 7 साल से सोनभद्र, आजमगढ़, अलीगढ़ व मुजफ्फरनगर के जिला अधिकारी के तौर पर कार्य कर रहे थे। इस बीच उनके पास अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का भी चार्ज रहा है। अलीगढ़ व मुजफ्फरनगर में उनका कार्यकाल बेहद चर्चित रहा है।अलीगढ़ में उनके कार्यकाल के दौरान तमाम सारे बड़े-बड़े अतिक्रमण हटाए गए। अलीगढ़ में उनके कार्यकाल के दौरान रोडवेज बस अड्डे को शहर से बाहर करना अत्यंत चर्चित विषय रहा। मुजफ्फरनगर में जिला अधिकारी के पद पर रहते हुए उनके कार्यकाल के दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा घोषित किए गए तृतीय नेशनल वाटर अवार्ड में पूरे देश भर में मुजफ्फरनगर जनपद प्रथम स्थान पर रहा, इसके लिए चंद्रभूषण सिंह को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नई दिल्ली में सम्मानित भी किया था। मूल रूप से प्रतापगढ़ के बहुचरा (जो अधिकारी देने वाला गांव कहा जाता है) के रहने वाले चंद्र भूषण सिंह 26 जुलाई 2021 को मुजफ्फरनगर के जिला अधिकारी के पद पर नियुक्त किए गए थे उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में सख्त मिजाज की छवि रखने वाले चंद्र भूषण सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र की पढ़ाई की है पिछले सात वर्षों से वह विभिन्न जिलों में जिला अधिकारी के पदों पर रह चुके हैं। उनकी गिनती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सख्त निर्णय लेने वाले प्रशासक के रूप में होती है ।
वह जब जिला अधिकारी के पद पर अलीगढ़ में तैनात थे तब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जिन्ना विवाद हुआ था जिस पर उन्होंने सख्ती बरती। अलीगढ़ में जिला अधिकारी के पद पर कार्य करने के दौरान उन्होंने करीब सौ करोड़ से अधिक की सरकारी संपत्तियों को कब्जा मुक्त करवाया। चंद्रभूषण सिंह की पदोन्नति जनवरी 2024 में कमिश्नर/सचिव के पद पर होनी है। इसी बीच उनको सहायक आयुक्त के पद पर भेजते हुए शासन ने उन्हें उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी दी है। इस अवसर पर संजय सिंह , स्मृति सिंह, अविनाश सिंह, विनय सिंह आदि ने खुशी जताई है।