प्रयागराज : अतीक अहमद का जो #कुत्ता कभी पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह से हाथ मिलाता था, योगी राज में उसने भूख प्यास से तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया।
कहते हैं कि समय का चक्र बहुत क्रूर होता है। अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के उन कुत्तों के भी बुरे दिन आ गए हैं, कभी जिनसे हाथ मिलाने में बड़े-बड़े नेता खुद को धन्य मानते थे। नेताजी मुलायम सिंह भी उन नेताओं में शुमार थे जिन्होंने हंसते हुए अतीक के विदेशी ब्रांड कुत्ते से पूरे शान से हाथ मिलाया था। योगी राज में अतीक के खिलाफ चल रही चौतरफा कार्रवाइयों के कारण अतीक का वह कुत्ता ब्रूनो भूख-प्यास से तड़पकर मर गया। चार अन्य विदेशी कुत्ते भी भूख-प्यास से तड़प रहे हैं।
विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी को सुलेमसराय में उनके घर के निकट बीच सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग और बमबाजी कर हत्या कर दी गई थी। इसमें 2 सुरक्षाकर्मी भी मारे गए थे। इस प्रकरण को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा पटल पर यह ऐलान किया कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे। प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने इस हत्याकांड के बाद अतीक अहमद परिवार के विरुद्ध बहुत सख्त कार्रवाई कर रही है।
अतीक अहमद अहमदाबाद और उनके छोटे भाई अशरफ बरेली की जेलों में बंद हैं। एफआईआर होने के बाद अतीक अहमद के दो लड़के और पत्नी शाइस्ता परवीन घर से फरार हैं। अशरफ की पत्नी को पुलिस ने उठाया था। पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया, लेकिन अशरफ की पत्नी रूबी अतीक के मकान में रहने के बजाय अपने मायके में रह रही हैं। इसलिए अतीक अहमद के मकान में इस समय परिवार का कोई सदस्य नहीं रह पा रहा है। आस-पड़ोस के लोग भी पुलिस के खौफ से उस मकान की तरफ झांकने से डर रहे हैं।
बताया जा रहा हैं कि शुक्रवार को माफिया अतीक़ अहमद के एक कुत्ते की भूख-प्यास से तड़पकर मौत हो गई। यह ग्रेट डेन नस्ल की फीमेल डॉग ब्रूनो थी।
अतीक़ अहमद के पास विदेशी नस्ल के 5 कुत्ते थे। बाकी बचे 4 कुत्तों की भी हालत बेहद खराब है। कुत्ते की मौत की जानकारी पाकर मकान के आसपास पहुंचे मीडियाकर्मियों को आसपास के लोगों ने बताया कि उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक के करीबियों को पुलिस आए दिन पूछताछ के लिए उठा ले रही है। इसके कारण अतीक के अधिकांश करीबियों ने भी इस माफिया परिवार से दूरी बना ली है। इसीलिए पड़ोस के लोग भी कुत्तों को खाना-पानी देने से कतरा रहे है। अतीक़ के चकिया आवास पर कोई फटकना नहीं चाहता है।
उधर, कुत्ते की मौत के बाद मुलायम सिंह यादव की वह फोटो फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह अतीक अहमद के कुत्ते से हाथ मिला रहे हैं। इस दौरान अशरफ भी खड़े दिखाई दे रहे हैं। मुलायम सिंह यादव के कई सहयोगी पीछे खड़े होकर इस दृश्य को देख मुस्कुराते हुए आनंद उठाते दिख रहे हैं।